Top Stock: बाजार का फेवरेट स्टॉक, ट्रेडर्स कर रहे कमाई, अब आई निवेश की भी सलाह

Top Stock: बाजार का फेवरेट स्टॉक, ट्रेडर्स कर रहे कमाई, अब आई निवेश की भी सलाह© Copyright (C) https://hindi.cnbctv18.com. All Rights Reserved.

शेयर बाजार में आज रफ्तार देखने को मिल रही है और कई स्टॉक्स में आज तेजी का रुख देखने को मिल रहा है. हालांकि कुछ स्टॉक पहले से ही मजबूती दिखा रहें हैं. भले ही छोटी अवधि के ट्रेडर हों या फिर लंबी अवधि के निवेशक इस स्टॉक को लेकर बाजार पॉजिटिव बना हुआ है. ये स्टॉक है भारती एयरटेल का जिसमें पिछले हफ्ते सीएनबीसी आवाज के एक्सपर्ट के द्वारा दी गई ट्रेड की सलाह सफल रही थी. अब एक और एक्सपर्ट ने इसमें लंबी अवधि के निवेश की सलाह भी दी है.

क्या थी ट्रेड पर सलाह

19 जून को ही दुनिया भर में जारी अनिश्चितता के बीच मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री ने बड़े स्टॉक्स पर फोकस रखते हुए भारती एयरटेल में खरीद के साथ ट्रेड की सलाह जारी की थी. उन्होने 1877 के स्तर पर खरीद के साथ 1942 का लक्ष्य दिया था. स्टॉक ने सोमवार को  ये लक्ष्य पा लिया था. और आज स्टॉक और आगे की बढ़त के साथ 1963 के स्तर तक पहुंचा है.

क्या है निवेश को लेकर अनुमान

मार्केट एक्सपर्ट गौरांग शाह ने भी स्टॉक पर अपना भरोसा जताया है और लंबी अवधि के निवेश की सलाह दी है. उन्होने कहा कि टेलीकॉम सेक्टर पर ग्लोबल संकेतों का खास असर नहीं है. और अनुमान है कि इस साल के अंत तक एक बार फिर टैरिफ में बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं डेटा से में बढ़ोतरी का मुनाफे पर पॉजिटिव असर देखने को मिल रहा है. उन्होने कहा कि स्टॉक में एक बार में पूरा पैसा न लगाएं उन्होने कहा कि स्टॉक में निवेश की धीरे धीरे शुरुआत करें और गिरावट पर स्टॉक जोड़ते जाएं.

इसके अलावा शेयरखान, मोतीलाल ओसवाल ने 2170 और 2110 के लक्ष्य के साथ निवेश सलाह दी है.

(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Leave a Comment