दिल्ली: इंग्लैंड और भारत के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट का पांचवां और अंतिम दिन बेहद रोमांचक होने वाला है. लीड्स में खेले जा रहे इस मुकाबले में दोनों टीमों ने पहले चार दिनों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक जमाए, वहीं इंग्लैंड की ओर से ओली पोप, हैरी ब्रूक और बेन स्टोक्स ने शानदार पारियां खेलीं. इस मुकाबले का नतीजा अब आखिरी दिन तय होगा.
इंग्लैंड को यह टेस्ट मैच जीतने के लिए 371 रनों का लक्ष्य मिला है. पांचवें दिन की शुरुआत इंग्लैंड 21 रन बिना किसी नुकसान के की. जीत के लिए उन्हें अभी 350 रन और बनाने हैं. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने आखिरी दिन को लेकर अपनी राय दी है.
वॉन ने कहा कि इंग्लैंड की जीत की संभावनाएं इस बात पर निर्भर करेंगी कि टीम जसप्रीत बुमराह का सामना कैसे करती है. उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की कि यह मैच ड्रॉ हो सकता है. वॉन ने बीबीसी के टेस्ट मैच स्पेशल से कहा, “मेरे लिए यह इस पर निर्भर करता है कि वे शुरुआती सत्र में बुमराह और दोपहर में जडेजा को कैसे खेलते हैं. मुझे लगता है कि यह मैच ड्रॉ होगा. यह मेरे लिए असामान्य है, क्योंकि मैं आमतौर पर किसी एक टीम की जीत या हार की बात करता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि कल का मुकाबला ड्रॉ रहेगा.”
जॉश टंग ने पांचवें दिन की रणनीति पर बात की
पांचवें दिन की शुरुआत से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जॉश टंग ने भी बताया कि टीम किस तरह से भारत के खिलाफ रणनीति बना रही है.
उन्होंने बीबीसी से कहा, “उम्मीद है कि हम उस स्थिति में नहीं होंगे कि हमें ड्रॉ के बारे में सोचना पड़े. हम पहले सत्र में आक्रामक खेलने की कोशिश करेंगे, फिर लंच तक देखेंगे कि स्थिति क्या है, उसके बाद हम आगे की रणनीति तय करेंगे.”