हो जाएं सावधान! ‘रेलवे स्टेशनों की न तो वीडियो बनाएं और न ही खींचे फोटो’, जानिए क्यों जारी किया गया ऐसा आदेश?

पूर्वी रेलवे ने सभी ‘ब्लॉगर’ और ‘यूट्यूबर’ से खास आग्रह किया है। पूर्वी रेलवे ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में उसके अधिकार क्षेत्र के तहत आने वाले स्टेशनों की ना तो विस्तृत फोटो खींचे और ना ही इनके वीडियो बनाएं। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी निगरानी बढ़ाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी महत्वपूर्ण स्टेशनों की विस्तृत तस्वीरें नहीं ले सके।

जासूस ज्योति मल्होत्रा के बाद लिया गया ये फैसला

पूर्वी रेलवे के अधिकारियों की यह अपील हरियाणा की यूट्यूबर जासूस ज्योति मल्होत्रा ​​को पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के कुछ दिनों बाद आई है। इसके बाद से अब रेलवे के अधिकारी जासूसी को लेकर डरे हुए हैं।

स्टेशन परिसर की तस्वीरें और वीडियो लेने पर लागू है प्रतिबंध

पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, ‘स्टेशन परिसर और प्लेटफॉर्म की तस्वीरें या वीडियो लेने पर प्रतिबंध लागू हैं। अब हमने देशभर में उभरती स्थितियों और सुरक्षा अलर्ट के साथ निगरानी बढ़ाने का फैसला किया है।’

रेलवे स्टेशनों का ‘वीडियो ब्लॉग’ बनाना बेहद चिंताजनक

रेलवे अधिकारी ने कहा कि कुछ ब्लॉगर या यूट्यूबर रेलवे स्टेशनों के ‘वीडियो ब्लॉग’ बनाने की कोशिश करते हैं, जो बहुत ही चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि सभी सेक्शन और मंडलों में प्रतिबंध लागू हैं, लेकिन कुछ लोग दिशानिर्देशों का पालन नहीं करना चाहते हैं।

सुरक्षा से समझौता नहीं

उन्होंने कहा, ‘हमारा सभी ब्लॉगर और यूट्यूबर से अनुरोध है कि वे अब ऐसी गतिविधियां न करें। सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता, इसलिए यह पाबंदी जरूरी थी।’

Leave a Comment