लैंडिंग में 5 बार फेल हुई एयर इंडिया की फ्लाइट, जयपुर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

Air India

सोमवार शाम राजधानी जयपुर का एयरपोर्ट अचानक हड़कंप का केंद्र बन गया जब एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2687 ने वहां इमरजेंसी लैंडिंग की। यह फ्लाइट मुंबई से दिल्ली जा रही थी और दिल्ली एयरपोर्ट पर कई बार लैंडिंग की नाकाम कोशिशों के बाद आखिरकार जयपुर डायवर्ट की गई। करीब 4 घंटे की बेचैनी और सस्पेंस के बाद फ्लाइट ने जयपुर में सुरक्षित लैंडिंग की, लेकिन इन घंटों में यात्री जिन हालात से गुजरे, वो किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं थे।

दरअसल, फ्लाइट AI-2687 सोमवार शाम 4 बजे मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। सब कुछ सामान्य लग रहा था। यात्रियों को उम्मीद थी कि वे शाम तक दिल्ली पहुंच जाएंगे। लेकिन जैसे ही फ्लाइट दिल्ली एयरस्पेस में पहुंची, वहां मौसम और तकनीकी परिस्थितियों ने ऐसी चुनौती खड़ी कर दी कि फ्लाइट को एक के बाद एक पांच बार लैंडिंग की कोशिश करनी पड़ी। हर बार रनवे पर उतरने की कोशिश के बाद अचानक उसे ऊपर उठना पड़ा। यात्रियों की धड़कनें तेज हो चुकी थीं, एयर होस्टेस की मुस्कानें अब औपचारिकता लगने लगी थीं।

लगभग एक घंटे तक फ्लाइट दिल्ली एयरस्पेस में चक्कर लगाती रही। ईंधन भी अब खत्म होने की कगार पर था। कंट्रोल टावर ने स्थिति को भांपते हुए फ्लाइट को तुरंत जयपुर डायवर्ट करने का फैसला किया। कैप्टन ने जब अनाउंस किया कि “हम जयपुर जा रहे हैं,” तो फ्लाइट में सन्नाटा पसर गया। कुछ यात्रियों ने भगवान का नाम लेना शुरू कर दिया, तो कुछ ने अपनों को फोन या मैसेज भेजने की कोशिश की।

जयपुर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को पहले ही सतर्क कर दिया गया था। फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और टेक्निकल टीमें रनवे के पास तैयार रखी गईं। शाम 8:45 बजे जब फ्लाइट जयपुर के आसमान में पहुंची, वहां का माहौल भी पूरी तरह तैयार था। आखिरकार, एआई-2687 ने जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की और हर किसी ने राहत की सांस ली।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि तकनीकी कारणों से दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लैंडिंग संभव नहीं हो पाई, इसलिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से इसे जयपुर डायवर्ट किया गया। फ्लाइट में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें जयपुर से दिल्ली भेजने की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

इस पूरी घटना ने एक बार फिर हवाई यात्रा की चुनौतियों और फ्लाइट क्रू की सूझबूझ को सामने ला दिया। AI-2687 की जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग ने कई जिंदगियों को एक अनचाहा लेकिन यादगार अनुभव दे दिया। वहीं एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारियों की मुस्तैदी भी सराहना के काबिल रही, जिन्होंने एक संभावित बड़े हादसे को टाल दिया।

यह फ्लाइट सिर्फ एक सफर नहीं थी, यह जंग थी वक्त, किस्मत और काबिलियत के बीच… जिसे आखिरकार जिंदगी ने जीत लिया

Leave a Comment